Yatra Advisory
श्री परकाशंकरस किन्नौर कैलाश यात्रा संचालन कमेटी पोवारी तांगलिंग
यह की आज की बैठक कमेटी अध्यक्ष श्री. प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में को की गई दिनांक 23/07/2022. जिसमें कमेटी ने स्वर्ण समिति से निमन प्रस्ताव अमल में लाई गई जो निमन है.

- दिनांक 01/08/2024 से चलने वाली (किन्नौर कैलाश यात्रा) दौरान कमेटी द्वारा यात्रियों से पर्यावरण को स्वच्छ रखने व रख-रखाव के लिए प्रति व्यक्ति ₹200 (दो सौ) रुo की पर्ची कटेगी.
- ब्रह्म कमल और प्राकृतिक फूल व जड़ी बूटियां के साथ छेड़छाड़ व तोड़ने पर ₹10000 (दस हज़ार) बतौर जुर्माना लिया जाएगा साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
- कैलाश खण्ड व पानी के स्रोत से कम से कम 500 मीटर की दूरी पर शौच करें अगर पानी के नजदीक सोच करने पर ₹2000 (दो हजार)रुo बतौर जुर्माना और सफाई भी इस व्यक्ति को करनी होगी.
- यहां की यात्रा मौसम के आधार पर किया जाए मौसम खराब रहने की स्थिति में यात्रा फिलहाल बंद रखा जाएगा और जो भी व्यक्ति कैंपिंग और ढाबा का कार्य करेगा वह (गणेश पार्क) और मेलिंग खता तक ही रहेगा आगे किसी प्रकार की कोई गतिविधि नहीं होगी.
- यहां की पवित्र किन्नौर कैलाश एक ही हमारे गांव पोवारी/तंगलिंग का धार्मिक स्थल है. और गांव के इष्ट देवी देवता का पूजन स्थल यहां पर लोग यात्रा करने के लिए आते हैं अंत: इससे यात्रा की दृष्टि से ही शांतिपूर्वक यात्रा करवाए इसके अलावा अन्य कोई गतिविधि नहीं.
- किसी भी प्रकार का भंडारा वह लंगर कमेटी के दिशा निर्देश ही लगे और कमेटी से संपर्क में रहे.
- प्रस्ताव कार्यवाही रजिस्टर के मुताबिक आसल व दुरुस्त है.